बदलते मौसम में दिख रहे डेंगू ये लक्षण तो घबराएं नहीं, करें ये उपाए

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बदलते मौसम में दिख रहे डेंगू ये लक्षण तो घबराएं नहीं, करें ये उपाए

बदलते मौसम में दिख रहे डेंगू  ये लक्षण तो घबराएं नहीं, करें ये उपाए


मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.वहीं, बदलते मौसम के साथ बीमारियां बढ़ने का खतरा भी रहता है. हम जुकाम, बुखार, खांसी, जैसे लक्षणों को डेंगू समझने लगते हैं. लेकिन हर बुखार डेंगू नहीं है. इसका कारण बदलता मौसम भी हो सकता है.

जिसका ताजा उदाहरण सोनीपत के गोहाना खानपुर गांव में स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में देखने को मिल रहा है. जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. कुछ दिन पहले ओपीडी 2200 थी, जो अब बढक़र 2900 पहुंच गई है. अस्पतालों लगभग 60 प्रतिशत मरीज जुकाम, बुखार, खांसी, और दमा की बीमारियों के पहुंच रहे हैं. चिकित्सक इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने और खानपान पर ध्यान देने के साथ-साथ प्रदूषित क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं.


मेडिकल कालेज के श्वास एवं दमा विभाग के अध्यक्ष डा. आनंद अग्रवाल ने कहा कि जब सर्दी का मौसम शुरू होता है और तापमान गिरता है मौसम में बदलाव होता है. शरीर इस बदलाव को जल्दी स्वीकार नहीं कर पाता है और इम्युनिटी पर इसका असर पड़ता है. जो लोग धूम्रपान करते हैं या दमा के मरीज हैं वे इस मौसम में ज्यादा प्रभावित होते हैं. वायरल इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. यह इंफेक्शन सांस की नली में सूजन पैदा करता है और सांस लेने में परेशानी पैदा करता है. प्रदूषण के चलते भी समस्या बढ़ी है. लोग बदलते मौसम में इम्युनिटी पर विशेष ध्यान दें.


मेडिकल के निर्देशक डा. राजीव महेंदु्रु ने बताया मेडिकल में कुछ दिन पहले ओपीडी 2200 थी जो अब बढक़र 2900 पहुंच गई है. इन दिनों सुबह-शाम और रात को ठंड का अहसास हो रहा है. जबकि दिन में गर्मी परेशान करती है. बदलाते मौसम और प्रदूषण के चलते लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और दमा की चपेट में आ रहे हैं. इस मौसम में पौष्टिक आहार लें और पानी अधिक पीएं. इसके साथ ही मच्छर काटने से बचाव करें. ताकि डेंगू जैसी बीमारी से भी बचा जा सके. यदि बीमार है तो अस्पताल जाकर उपचार लें.

.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured