बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में डीएचबीवीएन पूरे भारत में चौथे स्थान पर' बिजली वितरण व संप्रेषण में फतेहाबाद जिला प्रदेश में रहा अव्वल दर्जे पर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में डीएचबीवीएन पूरे भारत में चौथे स्थान पर' बिजली वितरण व संप्रेषण में फतेहाबाद जिला प्रदेश में रहा अव्वल दर्जे पर

हरियाणा खबर haryana khabar


Haryana khabar दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में पूरे भारत में चौथे स्थान में पर है। इसीप्रकार, फतेहाबाद जिला दो सालों में बिजली वितरण व संप्रेषण में प्रदेश में प्रथम रहा है।

        निगम के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डीएचबीवीएन ने बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में पूरे भारत में चौथे स्थान में पर रहा है।

उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिला में दो लाख 86 हजार बिजली के कनेक्शन हैं। ‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’ के तहत सैड्यूल कट को छोडक़र ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्र्ति करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यदि कोई ट्रासंफार्मर खराब हो जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से बदला जाए। लोगों को सैड्यूल कट की जानकारी एसएमएस व समाचार पत्रों के माध्यम से पहले ही दी जाए। विभाग की यह कोशिश रहे कि यदि कही बिजली का कट लगा है तो उसकी अवधि कम से कम हो।

उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह की कोई लापरवाही बर्दाशत नहीं करेगा जिसमें जान-माल की हानि की सभावना हो। इसलिए बरसात के मौसम से पहले बिजली विभाग अपने सभी तारों, ट्रासफार्मर व अन्य उपकरणो को ठीक कर ले और यदि कही लोहे के पोल है तो उन्हे सीमेंट के पोल के साथ बदलवा दें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न घट पाऐ। विभाग बिजली की तारों को दुरूस्त करे और यदि कही तारे लटक रही हैं तो उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए। ओवरलोड ट्रासफार्म को ठीक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के मद्देनजर बिजली विभाग का कोर्ई भी अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured