विकास एंव पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मीडिया सेंटर व ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

विकास एंव पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मीडिया सेंटर व ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पेंशन योजना


Haryana News Update : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मंगलवार को टोहाना के पुराना कोर्ट रोड पर मीडिया सेंटर व शहीद भगत सिंह ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। देवेंद्र सिंह बबली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में हमारे देश - प्रदेश की पत्रकारिता ने सामाजिक सरोकारों की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में उपमंडल स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पहला मीडिया सेंटर है। मीडिया सेंटर में पत्रकारों साथियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी और वे आराम से बैठकर अपना कार्य कर सकेंगे। बबली ने कहा कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। पत्रकारिता जितनी मजबूत होगी, प्रजातंत्र उतना सुदृढ़ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पेंशन योजना में संशोधन के बाद मीडिया कर्मियों को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया है। प्रदेश में मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवरेज को मौजूदा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए उन्हें पांच लाख रुपये, 10 लाख और 20 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान कर रही है।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने सभी युवाओं को शहीद भगत सिंह ई-लाइब्रेरी की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी के लिए उन्होंने अपने सुझाव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा था जिसके आधार पर हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

ई-लाइब्रेरी में वातानुकूलित, पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

हरियाणा सरकार के डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के फैसले को केंद्र सरकार ने बजट में शामिल किया है। यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि अब हरियाणा ने जो मुहिम आरम्भ की थी उसे सारे देश में अपनाया जाएगा।

बबली ने कहा कि पूरे प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं से लैस 1200 लाइब्रेरी खोली गई है ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके। बबली ने कहा कि टोहाना शहर की वर्षों पुरानी मांग बस स्टैंड, मेडिकल अस्पताल, सुरेवाला से टोहाना रोड को चौड़ा करने व रतिया भूना रोड को भी बनवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांव की तर्ज पर ही टोहाना शहर में भी कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका लाभ सभी वर्गों के लोग को होगा। पत्रकार नवल सिंह व जोनी कुमार सहित सभी पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली, नगर परिषद अध्यक्ष व नगरपरिषद के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार व छायाकार बंधू मौजूद रहे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured