हरियाणा में पटाखों पर बैन के बाबजूद भी चाचा - भतीजे ने ढाबे में बना डाला पटाखों का गोदाम, पुलिस ने मारा छापा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में पटाखों पर बैन के बाबजूद भी चाचा - भतीजे ने ढाबे में बना डाला पटाखों का गोदाम, पुलिस ने मारा छापा

हरियाणा में पटाखों पर बैन के बाबजूद भी चाचा - भतीजे ने ढाबे में बना डाला पटाखों का गोदाम, पुलिस ने मारा छापा


Yuva Haryana : हरियाणा के अंबाला के थाना मौलाना क्षेत्र में एक ढाबे से पुलिस ने पटाखों का गोदाम पकड़ा  है पटाखे दो जगह पर रखे गए थे एक विक्रम निवासी गांव बाल्टी थाना नारायणगढ़ के दो सड़का  के सढौरा रोड पर बनी हुई दुकान में छोटे पटाखे रखे थे।  इसी तरह रुकडी  में चाचा भतीजा ढाबा पर एक गोदाम बनाया था जिसमें पटाखे बरामद हुए हैं पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रम सिंह ने  पटाखों को अवैध रूप से स्टोर कर रखा था

यह पटाखे दुकान और एक ढाबे पर है इस पर पुलिस ने अपनी टीम तैयार की और दुकान पर ढाबा बोल दिया।  पर वहां पर आरोपी मिला नहीं उसकी दुकान की तलाशी ली गई तो मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुई तलाशी में एक बड़ी गट्टा पेटी मिली जो आदि पटाखों से भरी हुई थी कुछ पटाखे बेचने के लिए चारपाई वह मेज  पर सजे हुए थे विक्रम से इन पटाखों को बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह कुछ नहीं दिखा पाया जब से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पटाखों का गोदाम रुकडी गांव में चाचा भतीजे ने धावे में बनाया हुआ था जहां से वह थोड़े-थोड़े पता कर लाकर भेज रहे थे पुलिस की टीम जब ढाबे पर पहुंची तो वहां एक कमरे को खुलवाया गया जहां से काफी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की गई पुलिस को मौके से काफी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई ह

पुलिस को मौके से काफी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई। इन में ताज क्रैकर्स तीन पैकेट (प्रति पैकेट 50), टर्की क्रैकर्स 10 पैकेट (प्रति पैकेट 50), गंगा जमुना 17 पैकेट (प्रति पैकेट 5), अशोका फ्लावर्स पौट्स 8 पैकेट (प्रति पैकेट 5), ग्राउंड चक्कर डीलक्स 2 पैकेट (प्रति पैकेट 5), सोहाज़ टावर छोटे 7 पैकेट (प्रति पैकेट 5), सोहाज़ टावर बड़े 6 पैकेट (प्रति पैकेट 5)।

मालतीज़ थ्री-इन-वन स्पार्कल्स 5 डिब्बी, ग्राउंड चक्करवाडिवेल 15 डिब्बी, ग्राउंड च्क्कर राजा 6 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर स्पेशल 4 डिब्बी, स्माल फ्लावर पौट्स 20 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर राजाज़ 6 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर स्पेशल 4 डिब्बी, स्माल फ्लावर्स पौट्स 20 डिब्बी, पूजा कैलोन स्पारकलर्स 12 पैकेट (प्रति पैकेट 10), फ्लावर पौट्स स्पेशल 4 डिब्बी, किट कैट 25 डिब्बी, डीलक्स बिग बुलेट 5 डिब्बी।

मैजिक पॉप्स 10 डिब्बी, डीलक्स फ्लावर पौट्स 5 डिब्बी, पैकुओ अल्ट्रामा 6 डिब्बी, पूजा इलेक्ट्रिक क्रैकर्स 5 पैकेट (प्रति पैकेट 5), स्माल फ्लावर्स पौट्स स्माल 30 डिब्बी, फ्लावर पौट्स अशोका 10 डिब्बी, बुलेट बम 15 डिब्बी, कुरुयवाडिवेल 3 पैकेट (प्रति पैकेट 25), नासा राकेट 5 डिब्बी, पौट्स स्पेशल 5 डिब्बी, वाडीवेल पाइरोटैक्स 4 डिब्बी, गंगा जुमना 5 पैकेट (प्रति पैकेट 5) बरामद हुए हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured