हरियाणा मे फिर बढ़ने लगे डेंगू के मामले , 226 पहुंच गई संख्या

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा मे फिर बढ़ने लगे डेंगू के मामले , 226 पहुंच गई संख्या

हरियाणा मे फिर बढ़ने लगे डेंगू के मामले ,  226 पहुंच गई संख्या


Dengue  :  इनमें से दो मरीज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती है। डेंगू के मरीजों की कुल संख्या अब 226 हो गई है। अस्पताल की प्रयोगशाला में जांच के बाद इनको डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू की दस्तक व घर-घर में वायरल की चपेट में आने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है, जिससे मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सक अस्पताल में अपनी डयूटी देने के बाद घर पर भी मरीजों को देर रात तक देख रहे हैं और उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है।

जिला नागरिक अस्पताल में ज्यादातर बुखार और जुकाम के मरीज आ रहे हैं। अगर मरीज की हालत ज्यादा खराब है तो उसे भर्ती कर लिया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि अपने घर के आसपास सफाई रखें और जहां पानी भरकर रखते हैं, वहां सप्ताह में एक बार सफाई जरूर करें। किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत आए तो जिला अस्पताल में आकर अपना टेस्ट करवाएं। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जहां डेंगू के मरीज आ रहे हैं, वहां गलियों और हर घर में स्प्रे करवाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग करने का दावा कर रहा है, लेकिन डेंगू नियंत्रण के लिए विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान एमपीएचडब्ल्यू मलेरिया के सैंपल लेकर लैब में भेज रहे हैं और डेंगू की जांच कराने के लिए मरीजों को जिला अस्पताल जाने के लिए कह रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनजीत राठी ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। घरों में पानी की टंकियों व पानी से भरे बर्तनों व टायरों को भरे पानी को साफ करते रहे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured