दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर टोल प्लाजा के टैक्स में बढ़ोत्तरी, सफर होगा महंगा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर टोल प्लाजा के टैक्स में बढ़ोत्तरी, सफर होगा महंगा

Toll Tax


Haryana Khabar:  यदि आप भी दिल्ली से अमृतसर की हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। अब आपके इस सफर में ज्यादा खर्च आ सकता है, क्योंकि हरियाणा और पंजाब राज्य में टोल प्लाजों के टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, NH-44 पर स्थित टोल प्लाजों से गुजरने वाले लोगों को अब 1 सितंबर से बढ़ी हुई दरों के अनुसार टैक्स देना होगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर से करनाल, अंबाला और लुधियाना में NH-44 पर टोल टैक्स में 15 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। इसके साथ ही, कमर्शियल वाहनों के टैक्स भी 80 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।


ये भी पढे: चाणक्य के अनुसार जानिए अपनी किन आदतों की वजह से महिलाओं को करना पड़ता है मुश्किलों का सामना

घग्गर टोल प्लाजा पर कार, जीप या एसयूवी से सिंगल ट्रिप पर अब 95 रुपए का टैक्स देना होगा। इसके साथ ही, 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए इन वाहनों को 140 रुपए देने पड़ेंगे। मासिक पास कीमत भी 2825 रुपए हो जाएगी। कमर्शियल वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप पर 165 रुपए तथा मल्टीपल ट्रिप पर 245 रुपए का टैक्स देना होगा। उनके मासिक पास की कीमत 4945 रुपए होगी। ट्रक और बसों के लिए सिंगल ट्रिप पर 330 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप पर 495 रुपए का टैक्स देना होगा। मासिक पास की कीमत भी 9890 रुपए होगी।
 

ये भी पढे: महिला थाने की इंस्पेक्टर द्वारा 600 परिवारों को टूटने से बचाया गया, घरों में फिर बसाई खुशियां

लाडोवाल टोल प्लाजा पर कार, जीप या एसयूवी से सिंगल ट्रिप पर 165 रुपए का टैक्स देना होगा, जबकि 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए देने होंगे। मासिक पास की कीमत भी 4930 रुपए होगी। कमर्शियल वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप पर 285 रुपए और मल्टीपल ट्रिप पर 430 रुपए का टैक्स देना होगा। मासिक पास की कीमत भी 8625 रुपए होगी। ट्रक और बसों के लिए सिंगल ट्रिप पर 575 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के 860 रुपए का टैक्स देना होगा। मासिक पास की कीमत भी 17245 रुपए होगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured