दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना , इस बार 90 सीटों में से कुछ नहीं लगेगा बीजेपी के हाथ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर साधा निशाना , इस बार 90 सीटों में से कुछ नहीं लगेगा बीजेपी के हाथ

Deepender Hooda


Haryana Khabar : भारतीय राज्यसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जेजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि उनके एक भी विधायक जनता हरियाणा विधानसभा में नहीं पहुंच पाएगा। हुड्डा ने यह भी कहा कि जेजेपी हरियाणा में किसी भी सीट पर विजयी नहीं हो सकेगी।

हुड्डा ने जेजेपी के साथ किए गठबंधन की भ्रष्टाचार से भरपूर संबंधित करते हुए कहा, "इनका गठबंधन भ्रष्टाचार की छूट का समझौता था। हरियाणा की लूटने की छूट का समझौता था, जिस दिन विभागों का बंटवारा हुआ, उसी दिन पता चल गया कि समझौता किस नाम का था। शराब का किसके पास गया, एक्साइज का किसके पास गया, पंचायत का किसके पास गया, ये सरकार भ्रष्टाचार का चेहरा है।"

उन्होंने बीजेपी के साथ जेजेपी के गठबंधन की भी आलोचना की, कहते हुए कि "ये सरकार 'भ्रष्टाचार' के आधार पर बनी हुई सरकार है। अगर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक सरकार है तो वो खट्टर सरकार है."

इसके साथ ही, हुड्डा ने हरियाणा में हो रहे गतिरोध को भी उजागर किया और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला पीट चुका है। वे यह भी बताते हैं कि हुरदास की पार्टी ने होमगार्ड के सहारे ब्रजमंडल की यात्रा छोड़ दी थी और अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखने के लिए मजबूर हो गए।

उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी में आपसी फूट की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजेपी में गुटबाजी की नई तस्वीर नजर आ रही है। वे कहते हैं, "बीजेपी के अंदर आपसी फूट की आवाज आ रही है, जिसके कारण वे नहीं चाहते कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में बैठाया जाए।"

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured