हरियाणा मे बदला मौसम , तूफान और तेज बारिश, ठंड की शुरुआत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा मे बदला मौसम , तूफान और तेज बारिश, ठंड की शुरुआत

हरियाणा मे बदला मौसम , तूफान और तेज बारिश, ठंड की शुरुवात 


Haryana Weather Today :  उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. पंजाब. हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश हो रही है. वहीं, हिमाचल में हिमपात देखने को मिला है. ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में सोमवार की सुबह बादल डेरा डालने के साथ हुई. इस दौरान पंचकूला में भारी बारिश औऱ तूफान देखने को मिला. साथ ही चंडीगढ़ सहित ट्राइसिटी में दिन में ही रात हो गई. यहां पर काफी ज्यादा अंधेरा हो गया और सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए. भारी बारिश और तूफान से ट्राइसिटी में पारा भी गिरा है और हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की तरफ से जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ में सुबह सुबह 6 एमएम बारिश हो चुकी है.

 

 

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है औऱ बारिश अनुमान लगाया था. उधर, रविवार को ट्राइसिटी में अधिकतम तापमान 35 और न्‍यूनतम तापमान 20 दर्ज किया गया है. उधऱ, बारिश के चलते अब चंडीगढ़ में हल्की बारिश महसूस की जा रही है. इससे पहले शनिवार अल सुबह भी चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश हुई है.

पंजाब के बठिंडा में सुबह सुबह बारिश हुई है. इससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. अनाज मंडी में भी रखी फसल खराब हो रही है.  मोहाली के जिरकपुर में भी सुबह सुबह बारिश हुई है.

हिमाचल प्रदेश में शिमला के नारकंडा के हाटू पीक, मंडी के शिकारी देवी, लाहौल स्पीति के शिंकुला और बारलाचा में हिमपात हुआ है. लेह-मनाली हाईवे को दारचा से आगे बंद किया गया है. हिमाचल में सर्दियों ने दस्तक दे दी है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured