ग़रीब बच्चो के लिये मसीहा बने कोच भूपेन्द्र सिंह, ग़रीब परिवारो की बेटियों को बनाया निःशुल्क कोचिंग देकर फुटबॉल चैंपियन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

ग़रीब बच्चो के लिये मसीहा बने कोच भूपेन्द्र सिंह, ग़रीब परिवारो की बेटियों को बनाया निःशुल्क कोचिंग देकर फुटबॉल चैंपियन

pic


Haryana khabar : किसी ने सही कहा है कि गुरु बिना जीवन के गुर कोई नहीं सीखा सकता। जो व्यक्ति हमें जीवन का सार बताता है वह सिर्फ हमारा गुरु है। चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित सरकारी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर्स ने इस बात को साबित भी करके दिखाया है। स्पोर्ट्स टीचर भूपेंद्र सिंह ने स्कूल में पढ़ रही गरीब और जरूरतमंद स्कूली छात्राओं को फ्री में फुटबॉल सीखा कर पौध तैयार की है। ये छात्राएं नेशनल खेल चुकी हैं. वहीं, एक छात्रा नंदिनी भारतीय टीम अंडर 17 में खेल चुकी हैं। जॉर्डन में हुई प्रतियोगिता में वह भारतीय टीम का हिस्सा थी।

 

भूपेंद्र को फुटबॉल खेलने का ऐसा ज़ज़्बा था कि इस जूनून के कारण वह एक साधारण से परिवार में होने के बावजूद अपने सपनों को उड़ान दी।  इसी फुटबॉल के कारण उन्हें चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर की नौकरी मिल गई। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हर खिलाड़ी के खेलने की एक उम्र होती है। लेकिन कोचिंग सिखाने और ट्रेनिंग देने की कोई उम्र नहीं होती।

 

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय खुद के दिन याद आने लगे। जब पैसों और सुविधाओं के आभाव के कारण वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे थे. उस समय उन्हें भी अपने गुरु और कोच का मार्गदर्शन मिला।  जिसके कारण वो यहां इस स्थान और जीवन में ये मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को शुरुआती दौर में ही खेलते समय उनके टैलेंट को वह भांप लेते हैं और फिर उस टैलेंट को हीरे की तरह तराशा जाता है।  2012 से वो अब तक 100 छात्राओं को कोचिंग देते हुए नेशनल लेवल तक पहुंचा चुके हैं। उन्हें चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से स्टेट अवार्ड मिल चुका है वही और भी काफी लोगों की तरफ से उनके द्वारा किया जाए रहे कार्य को सराहा गया है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured