Haryana News : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में बैचलर ऑफ फार्मेसी में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Haryana News : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में बैचलर ऑफ फार्मेसी में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

sisra


Haryana Update :  चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा  में बैचलर ऑफ फार्मेसी  (बीफॉर्मा) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इसमें दाखिले लेने के इच्छुक प्रार्थी 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बीफॉर्मा की कुल 60 सीटें हैं। हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा बी फॉर्मेसी कोर्स में ऑनलाइन कॉमन एंटे्रस टेस्ट (सीईटी) के रैंक के आधार पर इस पाठ्यक्रम में दाखिला होगा। यदि सीईटी वाले आवेदक उपलब्ध नहीं होते हैं  या उनके आवेदन उपरांत सीट खाली रहती है तो बारहवीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सीईटी पास विद्यार्थियों से दाखिला फार्म की कोई फीस नहीं ली जाएगी। अन्य सामान्य श्रेणी के आवेदकों से 1000 रुपये व रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों से 700 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। दाखिले से संबंधित पात्रता शर्तें तथा अन्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पहली सितंबर को विभाग द्वारा पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल आवेदक 4 सितंबर मध्यरात्रि तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे, 5 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी और इसमें सफल आवेदक 8 सितंबर मध्य रात्रि तक फीस जमा करवा सकेंगे, 9 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर खाली सीटों का विवरण अपलोड किया जाएगा। इसके उपरांत 11 सितंबर को यदि सीट्स रिक्त रहती हैं तो फिजिकल काउंसलिंग होगी।

फिजिकल काउंसलिंग में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी 12 सितंबर मध्य रात्रि तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। यदि इसके उपरांत भी कोई सीट खाली रहती है तो 15 सितंबर तक फर्स्ट-कम-फर्स्ट आधार पर सीटों को भरा जाएगा।
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured