भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है चार्टेड अकाउंटेंट :दुष्यंत चौटाला

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है चार्टेड अकाउंटेंट :दुष्यंत चौटाला

dushyant chautala


Dushyant Chautala  - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेवारी युवा चार्टेड अकाउंटेंट के हाथों में हैं। उन्होंने सीए स्टूडेंटों का आह्वान करते हुए कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने तथा टैक्स सिस्टम में और ज्यादा पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित उमंग-2024 (यूथ फेस्टिवल फॉर सीए स्टूडेंट) को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मुख्यत: देश के आर्थिक क्षेत्र के चार्टेड अकाउंटेंट हैं। सभी प्रकार के टैक्सों को खत्म करके केंद्रीय जीएसटी सिस्टम बनाया गया है, जिसकी पूरी रूपरेखा सीए द्वारा तैयार की गई। आज के समय हरियाणा का जीएसटी संग्रहण भारत के अग्रणी राज्यों में हैं। 

भारत पूरी दुनिया में मेडिकल हब व डॉक्टरों के बाद सीए उपलब्ध करवाने वाला अग्रिण देशों की पंक्ति में है। अमेरिका जैसे देश भी टेल्ली जैसे सॉफ्टवेयरों के कार्यों हेतु भारतीय सीए पर निर्भर रहते हैं। सीए की आने वाली पीढिय़ों के लिए आधुनिक इंफ्रास्र्टक्चर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured