कोविड के दौरान माता-पिता को खोने वाले बच्चे का मनाया जन्म दिन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

कोविड के दौरान माता-पिता को खोने वाले बच्चे का मनाया जन्म दिन

Pm Care For Childreen yojna


PM Care For Childreen Yojna : पीएम केयर स्कीम फॉर चिल्ड्रन के तहत जिला कुरुक्षेत्र में कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके तीन बच्चे है। इस योजना के तहत इन बच्चों को लाभान्वित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाए गए, स्नेह पत्र उपायुक्त कुरुक्षेत्र के हस्ताक्षर सहित प्रदान किए गए एवं योजना के अंतर्गत माह अप्रैल 2022 में दस लाख रुपये की राशि प्रत्येक बच्चे को एफ.डी के तौर पर उनके खाते में सरकार द्वारा डाली गई|

ताकि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। यह राशि बच्चों की 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने उपरांत ब्याज सहित दी जाएगी। इसके अतिरिक्त समय-समय पर उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा बच्चों से बातचीत की जाती है।

मंगलवार को नगराधीश हरप्रीत कौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर व जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुरुक्षेत्र इन्दु शर्मा की उपस्थिति में बालक का जन्मदिन मनाया गया और केक काट कर बालक को शुभ संदेश, उपहार व मिठाई दी गई जो कि गर्व और उल्लास का विषय रहा। बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना प्रशासन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी कुरुक्षेत्र द्वारा मिलकर की गई।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured