डबल इंजन की सरकार में दिख रही है आपसी कलह, क्या टूट जाएगा गठबंधन, जानिए क्या बोले बिरेंद्र सिंह

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

डबल इंजन की सरकार में दिख रही है आपसी कलह, क्या टूट जाएगा गठबंधन, जानिए क्या बोले बिरेंद्र सिंह

डबल इंजन की सरकार में दिख रही है आपसी कलह, क्या टूट जाएगा गठबंधन,


Haryana Politics News Update : हरियाणा ने बनी गठबंधन सरकार (BJP -JJP) में आपसी कलह सुनने को मिल रही है । बेशक डबल इंजन की सरकार  प्रदेश में सरकार चला रही हो पर कई मौकों पर जेजेपी की सोच बीजेपी से मेल नहीं खाती है।अब रिपोर्ट्स की माने तो सरकार का गठबंधन टूट सकता है 

बीजेपी के कद्दावर नेता बिरेंद्र सिंह ने कहा की बीजेपी को जेजीपी के साथ कोई फायदा नही है । अगर आने वाले समय में भाजपा नुकसान उठाना चाहती है तो जरूर जेजेपी ले साथ रहे । बीरेंद्र सिंह ने कहा की अगर ये गठबंधन बना रहा तो वो पार्टी से इस्तीफा देंगे ।

बीरेंद्र ने कहा की अगर इन दोनो का गठबंधन बना रहता है तो आगामी चुनावों में उनको कोई फायदा नही होगा । जेजेपी पार्टी किसी को केसे जीत दिला सकती है उनके पास तो वोट ही नही है । 

जेजेपी से खासे नाराज बिरेंद्र ने जींद में एक बड़ी रैली की थी जिसमे उन्होंने जेजेपी पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए थे । जिसके कारण जेजेपी को उनके आरोप के बाद एक  बयान जारी करना पड़ा और उनके आरोपो को निराधार बताया है । 

वही बीजेपी पार्टी हाईकमान से इस बारे में बिरेंद्र सिंह ने मुलाकात की है उन्होंने जेजेपी और जेजेपी गठबंधन पर सोचने के लिए भी प्रस्ताव रखा है । वही उन्होंने आगे कहा की पार्टी हाईकमान से सकारात्मक मुलाकात रही है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured