देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वरदान साबित होगा आयुष्मान भव: अभियान:नायब

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वरदान साबित होगा आयुष्मान भव: अभियान:नायब

nayab saini


Kurukshetra News : सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव: अभियान एक वरदान साबित होगा। इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर पहुंचेंगी और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उनकी बीमारियों का इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगी।

इतना ही नहीं आयुष्मान योजना से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार किया जाएगा।

nayab
सांसद नायब सिंह सैनी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव: अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन प्रणाली से आयुष्मान भव: के राष्ट्रव्यापी अभियान का विधिवत रुप से शुभारंभ किया।

इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी, एडीसी अखिल पिलानी, जिला परिषद की चेयरमैन कवंलजीत कौर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने चिरायु योजना के लाभार्थी प्रवीण रानी, सद्दाम हुसैन, राशिद अहमद, कोमल, रेवती रमन, नराता राम व नंदिनी को चिरायु कार्ड वितरित किए।

kkr

इसी दौरान सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए सराहनीय कार्य करने पर सर्व समाज कल्याण समिति की सदस्य प्रवीता सैनी, कोऑर्डिनेटर विजय पंजेटा, सुपरवाईजर गौरव शर्मा, कुलबीर, रविंद्र और आशीष को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। इस सम्मान समारोह के बाद सांसद नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को मूत्यु के बाद किसी को नया जीवन देने के लिए अंगों और उत्तकों दान देने की शपथ भी दिलवाई।


सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को स्वस्थ रखने के लिए आयुष्मान भव: योजना की सौगात दी है। इस योजना से देश के प्रत्येक नागरिक को फायदा मिलेगा। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करके लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

kkr

इस अभियान के तहत ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने के साथ-साथ आयुष्मान सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के 1.80 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। इनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि इनमें मधुमेह, बीपी, कैंसर, मुंह, सरवाईकल, तपेदिक, कुष्ठ रोग, संक्रामक रोग, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, प्रतिरक्षण, आंखों की जांच जैसे स्वास्थ्य कार्य किए जाएगें। आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों के जन्म से 18 साल तक के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

इसके अलावा आयुष्मान ग्राम पंचायत व वार्ड पंचायत में 5 साल से ऊपर के योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी। एडीसी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान भव: योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने की रूपरेखा तैयार कर ली है।

kkr

इस जिले में 23 सितंबर 2023 तक 1 लाख 80 हजार तक आय वाले लोगों की जनसंख्या 3 लाख 69 हजार है, जबकि चिरायु योजना के तहत जिले में लाभार्थियों की संख्या 4 लाख 85 हजार 914 है। सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने आयुष्मान भव: योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयुष्मान भव: अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा और घर-घर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेंगी।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान कार्ड से लाभ प्राप्त करने वाले लोगों की सक्सेश स्टोरी भी दिखाई गई। डिप्टी सीएमओ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप अग्रवाल प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना पर प्रकाश डाला तथा डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभरवाल ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. कृष्ण दत्त, सीएससी मैनेजर मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured