रोहतक में ऑटो रिक्शा में यूनिक कोड लगवाने का आदेश, 31 अक्टूबर तक होगा अनिवार्य

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

रोहतक में ऑटो रिक्शा में यूनिक कोड लगवाने का आदेश, 31 अक्टूबर तक होगा अनिवार्य

रोहतक में ऑटो रिक्शा  में यूनिक कोड लगवाने का आदेश, 31 अक्टूबर तक होगा अनिवार्य


रोहतक में ऑटो रिक्शा  में यूनिक कोड लगवाने का आदेश, 31 अक्टूबर तक होगा  अनिवार्य

Haryana khabar :  हरियाणा के रोहतक में अब सभी ऑटो रिक्शा पर यूनिक कोड लगाया जाएगा। इसके तहत चार अंक का विशेष नंबर दिया जाएगा। जिसमें ऑटो, ड्राइवर व संचालक की पूर्ण जानकारी होगी। यह डाटा डायल 112 के साथ भी सांझा किया जाएगा। ताकि ऑटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरंत पुलिस को शिकायत दी जा सके। पुलिस के पास पूरा रिकार्ड होगा, जिसके आधार पर तुरंत कार्रवाई होगी।

 

इसको लेकर एसपी हिमांशु गर्ग ने ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एएसपी मेधा भूषण, डीएसपी डॉ. रविन्द्र सिंह, आरटीए आईएफएस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर शमशेर, इंस्पेक्टर वीरेंद्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


एसपी ने बताया कि रोहतक शहर मे बड़ी संख्या में ऑटो चलते है। महिलाएं/लड़कियां ऑटो में सवारी करते समय विशेषकर रात्रि के समय असुरक्षित महसूस करती है। कई बार ऑटो में छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है, लेकिन सवारियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो नंबर ऐसी जगह पर होती है, जो सवारी को दिखाई नहीं देता।

रोहतक में सड़कों पर दौड़ते हुए ऑटो


जिला पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाए जाएंगे। स्टिकर पर चार अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा। स्टिकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। 21 सितंबर को कैंप शुरू किया जाएगा। जिसमें ऑटो पर स्टिकर लगाने के लिए दस्तावेज चैक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

 


यह कैंप प्रक्रिया पुलिस लाइन रोहतक में सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक एक माह तक चलाई जाएगी। 31 अक्टूबर तक हर ऑटो पर विशेष नंबर लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा 1 नवंबर से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ऑटो चालकों की बैठक लेते हुए एसपी हिमांशु गर्ग


एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि आटो के बारे पूर्ण विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जाएगा। जो पूरा ऑटो चालकों/संचालक का विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जाएगा। डायल 112 ऐप के साथ ऑटो चालकों का डाटा जोड़ने पर ऑटो मे कोई भी घटना होने पर डायल 112 पर कॉल जाते ही उसका पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि हर ऑटो पर तीन स्टिकर लगाए जाएंगे। एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक स्टिकर ऑटो के अंदर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि ऑटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या कोई अप्रिय घटना होती है तो ऑटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ ऑटो के बाहर से भी विशेष नंबर नोट किया जा सकता है। ऑटो में सवार महिला उस विशेष नंबर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर को सूचित कर सकते है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured