भिवानी पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- यहां बिजली नहीं बिल आता है, काम नहीं किया तो वोट न दें

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भिवानी पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- यहां बिजली नहीं बिल आता है, काम नहीं किया तो वोट न दें

 अरविंद केजरीवाल पहुंचे भिवानी, बोले- हरियाणा के लोग सरकार से तंग आ चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं


भिवानी पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- यहां बिजली नहीं बिल आता है, काम नहीं किया तो वोट न दें

Haryana khabar : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को हरियाणा के भिवानी पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग उनसे जुड़ रहे हैं, अपनी जेब से पैसा खर्च कर टाइम दे रहे हैं, इसका मतलब हैं कि लोग मौजूदा पार्टियों से परेशान हो चुके हैं, मौजूदा सत्ता से तंग आ चुके हैं। लोग पंजाब और दिल्ली में देख रहे हैं कि वहां पर इतनी अच्छी व्यवस्था हो गई, इतना अच्छा माहौल हो गया। 



केजरीवाल सर्कल शपथग्रहण समारोह में शामिल होने अए हैं और 1500 से ज्यादा नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे और कार्यकर्ताओं को 2024 में हरियाणा में जीत का मूलमंत्र देंगे।
 

शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर और राष्ट्रीय सह सचिव मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं।
 

30 अगस्त को ही 1400 पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें 1338 सर्कल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 1 सितंबर को 164 नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी ने पांच वार्ड और पांच गांव पर एक सर्कल इंचार्ज बनाने का काम किया है।
 

अब तक हरियाणा में 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है। इसके बाद प्रदेश के हर गांव में 21 सदसीय कमेटी बनाई जाएगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में तेजी से संगठन का विस्तार कर रही है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया है। जिसके तहत आम आदमी पार्टी 7,433 गांवों व वार्डों में तक बिजली आंदोलन को लेकर पहुंची।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured