एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की राह पर, 15 कर्मचारी व तीन अधिकारियों सहित बिचौलियों को दबोचा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की राह पर, 15 कर्मचारी व तीन अधिकारियों सहित बिचौलियों को दबोचा

एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 कर्मचारी व तीन अधिकारियों सहित बिचौलियों को दबोचा


Haryana Anti Corruption Bureau News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की अपनी राह तेज कर दी है। सितंबर, 2023 के दौरान 15 कर्मचारी व तीन बिचौलियों व प्राइवेट व्यक्तियों को 3 हजार रुपये से  लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर भृष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी अवधि में ब्यूरो ने  7 राजपत्रित अधिकारियों व 9 अराजपत्रित कर्मचारियों तथा 10 प्राइवेट व्यक्तियों  के विरुद्ध पांच मामले दर्ज किये हैं। 

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो ने इसी अवधि के दौरान चार जांच पूरी की जिनमें दो जांचों में 1 राजपत्रित अधिकारी व 3 अराजपत्रित कर्मचारियों तथा 2 प्राइवेट व्यक्तियों से 6 लाख 10 हजार 194 रुपये वसूलने का सुझाव सरकार को दिया। इसके अलावा हरियाणा आवास बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भी एक जांच दर्ज की है। 

प्रवक्ता ने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है उनमें नारकोटिक्स पुलिस थाना, यमुनानगर के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, कार्यकारी उप निरीक्षक महबूब अली तथा करनाल जिले के गांव जडौली के इस्लाम खान को 1 लाख 40 हजार रुपये की,  परफैटी वेनमैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के उप कानूनी निदेशक अतुल सूद को 1 लाख रुपये, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, बापोली, पानीपत कार्यालय के वाणिज्यक सहायक सतबीर सिंह को 1 लाख रुपये, पुलिस स्टेशन आईएमटी,बहादुरगढ़ के सहायक उप निरीक्षक सुंदर को 50 हजार रुपये,  सहायक रजिस्टार सहायक समितियां, पंचकूला कार्यालय के निरीक्षक किरपाराम व एक कर्मचारी ऋषि कुमार को 45 हजार रुपये, हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़, गृह विभाग के सहायक धर्मेंद्र गहलोत व शहीद भगत सिंह कालोनी, कैथल के संदीप को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ना शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बरवाला जल सेवाएं उपमंडल के एसडीसी सुखविंदर सिंह, लेखा क्लर्क जगदीश तथा कार्यकारी अभियंता, हिसार डिवीज़न के श्रवण कुमार को 35 हजार रुपये, फतेहाबाद, भूना के हलका पटवारी अनीश कुमार को 30 हजार रुपए, रामपुरा पुलिस स्टेशन, रेवाड़ी के उप निरीक्षक लाल चंद, भनवपुर, फरीदाबाद के हलका पटवारी शिवराज तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक रमेश को 20-20 हजार रुपये की, फतेहाबाद, दीवाना खंड के पटवारी  धर्मेंद्र, खनन एवं भू विज्ञान विभाग, रोहतक के माइनिंग गार्ड अभिमन्यु तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय, जींद के कंप्यूटर ऑपरेटर असिन खान को 15-15 हजार रुपये, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के क्षेत्रीय अधिकारी तेजपाल सैनी को 10,500 रुपये की, सेक्टर- 20 पंचकूला थाना के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र, समालखा पानीपत के हलका पटवारी विनोद कुमार को 10 -10 हजार रुपये तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जसिया, रोहतक के लिपिक सुनील कुमार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured