हरियाणा में रिश्वत लेते हुए एक और IAS ऑफिसर गिरफ्तार, 3 लाख ली थी रिश्वत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में रिश्वत लेते हुए एक और IAS ऑफिसर गिरफ्तार, 3 लाख ली थी रिश्वत

Yuva haryana


 haryana khabar:  हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWHC) के प्रमुख आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्होंने एक महिला मैनेजर से ट्रांसफर के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में बिचौलिए की भूमिका विभाग के एक जिला प्रबंधक (DM) ने निभाई थी। इस मामले की जांच जारी है। 
वेयर हाउसिंग में तैनात जिला प्रबंधक महिला रिंकू हुड्डा के तैनाती के बदले, आईएएस अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। उनके पति ने रिश्वत की मांग के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके पश्चात्तापरूपी नतीजे में ACB ने कार्रवाई की। 
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबसे पहले संदीप को हिरासत में लिया। इसके बाद में संदीप से फोन कराकर एमडी जयवीर से संपर्क किया गया। इसके बाद में संदीप ने एमडी को बताया कि आपने जो डिमांड की थी, वह सामान आ गया है।
एमडी और संदीप के बीच हुई बातचीत के आधार पर ही ब्यूरो की टीम ने रुपए लेते हुए एमडी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस मामले में 5 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की गई थी, लेकिन 3 लाख रुपए की रकम के साथ आरोपी आईएएस को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी जयवीर आर्य के बाद यह एक और मामला है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी एआईएस अधिकारी गिरफ्तार किये गए हैं। ACB द्वारा इस मामले की गहराईयों की जांच जारी है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured