अंबाला छावनी एयरपोर्ट बदलेगा का नाम,विज ने दिया प्रस्ताव: इस नाम से जाना जाएगा एयरपोर्ट

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अंबाला छावनी एयरपोर्ट बदलेगा का नाम,विज ने दिया प्रस्ताव: इस नाम से जाना जाएगा एयरपोर्ट

h


Haryana khabar :  अंबाला छावनी एयरपोर्ट का नाम बदलेगा। सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है। गृह मंत्री का कहना है कि अंबाला का नाम अंबा देवी के नाम से लिया गया है। अंबाला में इसका मंदिर भी है, यह प्राचीन काल का मंदिर है।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला एयरपोर्ट के लिए 133 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की मंजूरी दे चुके हैं। संभावना है कि नवंबर में अंबाला से वाराणसी, आगरा और श्रीनगर के लिए के लिए लोग सीधी हवाई उड़ान भर सकेंगे।

घरेलू एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती 20 एकड़ जमीन सेना से ली है। सेना ने इस जमीन की कीमत 133 करोड़ रुपये आंकी है। सेना के साथ हुए MOU के तहत जब भी सेना को जरूरत होगी तो हरियाणा सरकार इतनी ही कीमत के बदले सेना को जरूरत अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर देगी। मुख्यमंत्री पहले ही इस पर मुहर लगा चुके हैं। हवाई उड़ान शुरू कराने को लेकर सरकार एलायंस एयर के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी है।

अंबाला में इस प्रोजेक्ट से जीटी बेल्ट के लोगों को सीधा फायदा होगा। अभी हवाई यात्रा के लिए यहां के लोगों को या तो चंडीगढ़ आना पड़ता है या फिर वे दिल्ली जाते हैं। अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहीं से लोगों को सेवा मिल सकेगी। एलायंस एयर के साथ हुए अनुबंध के अनुसार अंबाला से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। शुरुआत में एटीआर 42 विमान से सफर की शुरुआत होगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured