बीजेपी-जेजेपी नेताओं में लगातार तकरार के बाद, बीजेपी प्रभारी क्या बोले...!

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बीजेपी-जेजेपी नेताओं में लगातार तकरार के बाद, बीजेपी प्रभारी क्या बोले...!

जेजेपी बीजेपी


Haryana Khabar : हरियाणा मैं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच तनाव और बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। बता दें, कि  बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए बोले कि, 'जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है'।

इसके बदले में उनके कई विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। साथ ही बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब बोले कि जेजेपी से आगे गठबंधन जारी रहेगा या नहीं इस पर फैसला तो फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व ही लेगा। 

बिप्लब देब

दुष्यंत चौटाला लड़ेगे चुनाव

हालांकि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह बोले कि ,गठबंधन रहे या ना रहे, लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधानसभा के चुनाव उचाना से ही लड़ेंगे। बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के बयानों को लेकर जेजेपी के नेता बोले कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन कोई अहसान या फ्री में नहीं हुआ।


आपको बता कि, जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ ने कहा कि 'जेजेपी ने साढ़े तीन साल से बीजेपी का बखूबी से साथ निभाया है। बता दें कि 3 विधानसभा उपचुनावों के अलावा भी राज्यसभा चुनाव, राष्ट्रपति चुनाव और निकाय चुनाव में भी जेजेपी ने गठबंधन में अपनी निस्वार्थ आहुति दी है।

दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला का भारी पलटवार
दरअसल आपको बता दें,  कि बिप्लब देव बातो को ध्यान रखते हुए  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 'किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता'। जिसको लेकर फरीदाबाद में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब का बयान सामने आया व बोले कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है। बीजेपी सरकार के संपर्क में बहुत निर्दलीय विधायक है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured