अफसर बिटिया का कमाल ,1 साल की मेहनत के बाद, 22 साल की उम्र में बनी IAS

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

अफसर बिटिया का कमाल ,1 साल की मेहनत के बाद, 22 साल की उम्र में बनी IAS

अफसर बिटिया का कमाल ,1 साल की मेहनत के बाद, 22 साल की उम्र में बनी IAS


पंजाब की चंद्रज्योति सिंह के माता-पिता सेना से रिटायर्ड हैं. चंद्रज्योति की पढ़ाई-लिखाई अलग-अलग राज्यों में हुई. बचपन से ही उनमें देशभक्ति का जुनून था. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का ब्रेक लेकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी . पढ़िए आईएएस चंद्रज्योति सिंह की पूरी बायोग्राफी और समझिए उनकी स्ट्रैटेजी। 

 संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है ।  इसे पहले ही प्रयास में पास कर पाना आसान नहीं होता है।  लेकिन पंजाब की चंद्रज्योति सिंह ने सही स्ट्रैटेजी बनाई और इस परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास कर लिया. वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मिसाल हैं.

Instagram

 माता-पिता सेना में हों तो बच्चों में देशसेवा का जुनून बचपन से ही रहता है. उनके पिता Col.दलबरा सिंह रिटायर्ड आर्मी रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां Lt. Col. मीना सिंह भी पहले सेना में थीं और अब होममेकर हैं. उनके माता-पिता ने हमेशा उनकी शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता पर रखा. दोनों ही उनके हर फैसले में उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने चंद्रज्योति को आगे बढ़ने और अपने मन का करने के लिए हमेशा मोटिवेट किया.

माता-पिता के सेना में होने की वजह से उनकी पढ़ाई-लिखाई कई शहरों में हुई. चंद्रज्योति सिंह ने 10वीं बोर्ड परीक्षा जालंधर के एपीजे स्कूल से दी थी. इसमें इनका CGPA 10 था. वहीं, 12वीं परीक्षा 95.4% अंकों के साथ चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से पास की थी. इसके बाद 2018 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में ऑनर्स किया था. इसमें उनका CGPA 7.75 रहा था. 

Instagram

 दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद चंद्रज्योति सिंह ने 1 साल का ब्रेक लिया था. जून 2018 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का ऑप्शनल विषय इतिहास रखा था. उन्होंने अपने लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स व स्टडी प्लान तैयार किए थे. उन्होंने ऐसी स्ट्रैटेजी बनाई कि साल 2019 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली.

चंद्रज्योति सिंह सिर्फ 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गई थीं ।  तैयारी के दौरान वह रोजाना 1-2 घंटे अखबार पढ़ती थीं और अपने नोट्स भी खुद बनाती थीं  उन्होंने कई मॉक टेस्ट दिए और हर हफ्ते रिवीजन पर खूब फोकस किया. वह पंजाब कैडर की आईएएस अफसर हैं और फिलहाल मोहाली में एस़डीएम के पद पर तैनात हैं

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured