बिजली आपूर्ति को लेकर आप पार्टी ने हरियाणा सरकार को घेरा, पंचकूला से शुरू करेंगे बिजली आंदोलन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बिजली आपूर्ति को लेकर आप पार्टी ने हरियाणा सरकार को घेरा, पंचकूला से शुरू करेंगे बिजली आंदोलन

aap


Haryana Khabar : आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बिजली आपूर्ति को लेकर सीएम मनोहर लाल की सरकार को घेरा है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी पंचकूला से बिजली आंदोलन की शुरुआत करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिजली आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस दौरान आप हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत आप के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बिजली कटौती और गलत बिलों के खिलाफ आप पूरे प्रदेश में बिजली आंदोलन चलाएगी। हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चौधरी निर्मल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बिजली संकट पर सवाल उठाए।

aap party

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में पार्टी की सरकार है जहां किसानों को धान रोपाई के लिए 10 से 12 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके उलट हरियाणा में धान रोपाई के सीजन में किसानों को आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही।

उन्होंने कहा कि बिजली की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट है इस बात को जन जन तक पहुंचाने के लिए आप मेगा कैंपेन लांच करने जा रही है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured