एशियन गेम्स में हरियाणा से 89 खिलाड़ी, देश की बजरंग पुनिया से पदक जीतने की उम्मीद

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

एशियन गेम्स में हरियाणा से 89 खिलाड़ी, देश की बजरंग पुनिया से पदक जीतने की उम्मीद

एशियन गेम्स में हरियाणा से 89 खिलाड़ी, देश की बजरंग पुनिया से पदक जीतने  की उम्मीद


एशियन गेम्स में हरियाणा से 89 खिलाड़ी, देश की बजरंग पुनिया से पदक जीतने  की उम्मीद

Haryana khabar : चीन में चल रहे एशियन गेम्स (Asians Games 2023) में झज्जर जिले के 9 खिलाड़ी भी पदक की होड़ में बने हुए हैं. हरियाणा के 89 खिलाडि़यों में से 9 अकेले झज्जर जिले के हैं पहलवानों की धरती कहा जाने वाले झज्जर जिले के 4 पहलवान एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर लाने को तैयार है. झज्जर जिले के छारा गांव के वर्ल्ड चैम्पियन पहलवान दीपक पूनिया, ओलम्पियन बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), वर्ल्ड चैम्पियन अमन सहरावत और विकास कुमार गोल्ड मेडल के पक्के दावेदार हैं. पूरे देश को इनसे उम्मीदें हैं.

बजरंग और दीपक पहलवान ने छारा गांव में लाला दीवानचंद अखाड़े से कुश्ती की तैयारियां शुरू की थी. दोनों पहलवानों के कोच विरेन्द्र ने दोनों पहलवानों को कहा है कि अपना पूरा दम लगा देना. कोशिश में कोई कमी नहीं रखना फिर मेडल का रंग तो गोल्ड हो ही जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश की भावनाएं और परमात्मा का आर्शिवाद सभी खिलाडि़यों के साथ है.

झज्जर जिले के पहलवानों के साथ शूटिंग में देश की शान मनू भाकर के साथ पलक गुलिया, फुटबाल में रितु रानी , लॉन टेनिस में सुमित नागल और बास्केटबाल में अमित कुमार भारतीय दल का हिस्सा एशियन गेम्स में हैं. जिला खेल अधिकारी ललिता ने बताया कि झज्जर जिला खेलों में हमेशा आगे रहा है और यहां के खिलाडि़यों ने देश का नाम विश्व पटल पर चमकाया है. उन्होंने उम्मीद जताई की जिले में 9 खिलाड़ी पदक जीतकर ही लौटेंगे. जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने भी सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी है.

गौरतलब है कि झज्जर जिला हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने में आगे रहा है। विशेषतौर पर पहलवानों की पहलवानी निखारने में लिए यहां कई सारे अखाड़े काम कर रहे हैं और सरकार की तरफ से भी कुश्ती नर्सरियां खोली गई हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured