22 साल की छात्रा ने पहली ही बार में UPSC की क्लियर , सेल्फ स्टडी करके बनी IFS

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

22 साल की छात्रा ने पहली ही बार में UPSC की क्लियर , सेल्फ स्टडी करके बनी IFS

22 साल की छात्रा ने पहली ही बार में UPSC की क्लियर ,  सेल्फ स्टडी करके बनी IFS


Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए लोग पूरी जान लगा देते हैं. इसके बाद भी पहली बार में कम ही लोगों का सेलेक्शन हो पाता है. बिना कोचिंग के पहली ही बार में यूपीएससी क्लियर करने वाले चंद लोगों में आईएफएस अधिकारी मुस्कान जिंदल का भी नाम शामिल है. उन्होंने यूपीएससी 2019 में कामयाबी हासिल की थी. आइए जानते हैं उनकी इस जर्नी के बारे में...

 

instagram

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मुस्कान जिंदल बचपन से ही एक सिविल सेवा अधिकारी बनना चाहती थीं. उनका एकेडमिक बैकग्राउंड भी काफी अच्छा रहा है. 12वीं क्लास 96 फीसदी मार्क्स से पास किया. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के एसडी कॉलेज, चंडीगढ़ से बीकॉम (ऑनर्स) किया. ग्रेजुएशन में भी वह कॉलेज टॉपर रहीं.

instagram

मुस्कान ने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन में ही शुरू कर दी थी. वह देश दुनिया से खुद को अपडेट रखने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ा करती थीं. इसके अलावा वह वह ऑनलाइन मैटेरिययल का भी इस्तेमाल करती थीं. कई यूपीएससी एस्पिरेंट्स सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं. इसके उलट मुस्कान ने सोशल मीडिया और फोन का इस्तेमाल यूपीएससी की तैयारी में किया.

03

instagram

मुस्कान का कहना है कि सोशल मीडिया और फोन के इस्तेमाल के साथ सेल्फ कंट्रोल की जरूरत है. किसी भी हाल में ध्यान न भटकने दें. ऐसा कर सकें तो फोन और सोशल मीडिया तैयारी में काफी हेल्प कर सकते हैं. मुस्कान का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी में एक निरंतरता होनी जरूरी है.

instagram

मुस्कान जिंदल ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान हर सप्ताह की पढ़ाई का एक टार्गेट सेट किया. उन्होंने इसका कड़ाई से पालन किया. वह हर दिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख के करीब फॉलोवर हैं. मुस्कान का मानना है कि परीक्षा से पहले खूब प्रैक्टिस करें. (Instagram/muskan_jindal20)

instagram

मुस्कान की यूपीएससी जर्नी में एक दिलचस्प बात यह भी रही कि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें एक साल का ब्रेक लेना पड़ा. दरअसल उस वक्त उनकी उम्र कम थी. जिससे वह यूपीएससी एग्जाम में नहीं बैठ सकती थीं. वरना वह 2019 की बजाए 2018 में ही यूपीएससी एग्जाम देतीं. मुस्कान ने साल 2019 में ऑल इंडिया 87वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर किया था.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured