हरियाणा में विधुर, कुंवराओं को मिलेगी सशर्त पेंशन, कुवारें होने के बावजूद भी ऐसे लोग रहेंगे वंचित

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Government

हरियाणा में विधुर, कुंवराओं को मिलेगी सशर्त पेंशन, कुवारें होने के बावजूद भी ऐसे लोग रहेंगे वंचित

haryana govemnet


 Haryana Khabar  : हरियाणा में कुछ दिनों पहले ही हर महीने कुंवारों की पेंशन देने की घोषणा CM मनोहर लाल कर चुके हैं। इस पेंशन योजना के तहत सरकार 2750 रुपए देने जा रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। लेकिन, यह पेंशन शर्त के साथ ही दी जाएगी।

सरकार ने पेंशन देने के साथ एक और घोषणा कर दी है। यदि पेंशन मिलने के बाद अगर किसी कुंवारे या विधुर ने बिना बताए शादी कर ली और चुपचाप पेंशन लेता रहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसका जिम्मेवार वह खुद होगा। सरकार ऐसे व्यक्तियों से पेंशन की राशि 12 फीसदी ब्याज के साथ वसूलेगी।

सरकार के नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि तलाकशुदा व लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे व्यक्ति को भी पेंशन नहीं दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पहले से ही पेंशन ले रहा है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि पेंशन योजना में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए यह ठोस नियम बनाए गए हैं।

हर महीने की 10 तारीख तक परिवार पहचान पत्र (PPP) अथॉरिटी पात्रों की सूचना सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध करवाएगी। महीने के अंत तक विभाग सभी तथ्यों की जांच करके अगले माह की 7 तारीख तक पात्रों की पेंशन ID बना दी जाएगी। इसके बाद विभाग संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके उससे पेंशन लेने की सहमति ली जाएगी। इसके बाद उसके खाते में पेंशन पहुंच जाएगी। यह योजना गत एक जुलाई से लागू की गई है।

हरियाणा CM मनोहर लाल ने 2 सप्ताह पहले राज्य के अविवाहित और विधुरों के लिए 2750 प्रति माह पेंशन की घोषणा की थी। हरियाणा में इस योजना के पात्र 71 हजार अविवाहित और विधुर हैं। सरकार को इन पेंशन योजनाओं के लिए हर महीने 20 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। इससे सरकार के बजट पर हर साल 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च पड़ेगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured