हरियाणा की हैंडलूम सिटी से बढ़ रही है विदेशों के होटल की शोभा, पूरे विश्व नाम कमाने को है तैयार है प्रदेश

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Fashion

हरियाणा की हैंडलूम सिटी से बढ़ रही है विदेशों के होटल की शोभा, पूरे विश्व नाम कमाने को है तैयार है प्रदेश

आजकल पानीपत में बने पेट कारपेट का जलवा चारों तरफ दिखाई दे रहा है। इसको खरीदने की मांग की बात करें तो लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस समय विदेशों में भी पेट फैशन की मांग तो लगातार बढ़ती ही दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के जितने भी फाइव स्टार होटलों की बात करें


आजकल पानीपत में बने पेट कारपेट का जलवा चारों तरफ दिखाई दे रहा है। इसको खरीदने की मांग की बात करें तो लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस समय विदेशों में भी पेट फैशन की मांग तो लगातार बढ़ती ही दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के जितने भी फाइव स्टार होटलों की बात करें तो वहां भी यह कारपेट अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। पूरे पानीपत को देश विदेशों में हैंडलूम सिटी के नाम से भी जाना जाता है जहां देश में 10 हैंडलूम इंडस्ट्री बनाई गई है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि यह पानी की खाली प्लास्टिक की बोतल से भी फाइबर बना लिया जाता है। इस फाइबर को धागे में परिवर्तित किया जाता है। सबसे अनोखी बात यह है कि कभी भी इस कारपेट को कीड़ा नहीं लगता कारपेट पर पानी की असर भी नहीं होता जिस वजह से इस कार्पेट पर कीड़ा लगने की कोई संभावनाएं नहीं होती।

हरियाणा की हैंडलूम सिटी से बढ़ रही है विदेशों के होटल की शोभा, पूरे विश्व नाम कमाने को है तैयार है प्रदेश

जल्दी खराब ना होने पर और ना ही कीड़ा लगने पर लोग इसे बहुत ज्यादा खरीद भी रहे हैं और इसकी अच्छी मांग भी बन रही है। नए-नए डिजाइन के कारपेट बनाए जा रहे हैं। बता दें कि पानीपत में हिमाचल प्रदेश सहित मेरठ से भी फाइबर को मंगवाया जाता है। और धागा उसके बाद पानीपत में तैयार किया जाता है और 12 यूनिट धागा बनाने के लिए लगे हुए हैं।

इससे काफी सुविधाएं भी प्राप्त हो रही है। जिसके बाद कॉरपोरेशन पानीपत के महासचिव अनिल मित्तल का कहना था कि यदि सरकार ध्यान दें तो पानीपत का कॉर्पोरेट उद्योग दुगना हो सकता है। और यहां पर लगभग 150 उद्योग कॉर्पोरेट बनने भी लगे हुए हैं। उनका कहना है कि इस पूरे ज़ोन को सेंटर कॉर्पोरेट को जोन घोषित कर देना चाहिए।

हरियाणा की हैंडलूम सिटी से बढ़ रही है विदेशों के होटल की शोभा, पूरे विश्व नाम कमाने को है तैयार है प्रदेश

डिजाइनर सेंटर रिसोर्ट सेंटर बनाए जाने चाहिए। नए-नए डिजाइन की रिसर्च भी आसानी से हो सके। लोगों को कपड़े की क्वालिटी बेहतर और अलग-अलग तरह की मिल सके। केवल हमारे ही देश के लोग बल्कि बाहर के भी लोग पानीपत के उद्योग को एग्जिबिशन हॉल में नए-नए डिजाइन डिस्प्ले भी कर सकेंगे जो लोगों को आकर्षित करेंगे।

हरियाणा की हैंडलूम सिटी से बढ़ रही है विदेशों के होटल की शोभा, पूरे विश्व नाम कमाने को है तैयार है प्रदेश

अभी तक फिलहाल पानीपत को हैंडलूम इंडस्ट्रीज नहीं बनाया गया है। भदोही कारपेट सिटी को अंग्रेजों के कार्यकाल में विकसित किया गया था। इतना ही नहीं पानीपत में जो भी कारपेट बनाने वाले कारीगर कारीगर है वह भदोही से संबंधित है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured