प्रभास के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, project-k का धांसू टीजर हुआ रिलीज, मेकर्स ने किये कई बदलाव......

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Bollywood

प्रभास के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, project-k का धांसू टीजर हुआ रिलीज, मेकर्स ने किये कई बदलाव......

Project-K


प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टाइटल रिलीज

Haryana khabar ( Diwakar kumar) प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टाइटल रिलीज

 

 

बाहुबली' फेम प्रभास इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं। उनकी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का टीजर और टाइटल दोनों रिलीज कर दिया गया है। 21 जुलाई की सुबह फैन्स को गुड न्यूज मिली, जब यूट्यूब पर इस फिल्म की पहली झलक पेश की गई। इसमें देश के सर्वनाश के दौरान कैसे एक योद्धा मसीहा बनकर सबको बचाता है, उसकी कहानी दिखाने का प्रयास किया गया है। 
बता दे की इन दिनों इंडस्ट्री में 'प्रोजेक्ट के' की चर्चा तेज है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास स्टारर इस मूवी का पहले पोस्टर रिलीज किया गया। और अब इसके टीजर के साथ असली नाम से पर्दा भी उठा दिया गया। अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस मूवी के रियल टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई। अब इस फिल्म का नाम 'प्रोजेक्ट के' नहीं बल्कि 'कल्कि 2898 एड' होगा। इसके अलावा इस मूवी के टीजर में भी काफी कुछ दिखाया गया है, जिससे फैन्स को फिल्म के प्लॉट का भी अंदाजा हो गया है।  
साइंस-फिक्शन एक्शन मूवी 'प्रोजेक्ट के' का अब नाम 'कल्कि 2898 एडी' रखा गया। पहले 20 जुलाई को अमेरिका में तो अब भारत में 21 जुलाई की सुबह इस फिल्म की पहली झलकी दिखाई ई। यूट्यूब पर आए इसके टीजर को 6 घंटे में 1.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है। मेकर्स ने शुरुआत में इसके कई पोस्टर्स और दीपिका का फर्स्ट लुक रिवील किया था। जो कि फैन्स को खास पसंद नहीं आया था। मगर अब टीजर जारी करके फिल्म की कहानी का खुलासा किया है।
फिल्म के निर्माता नाग अश्विन की डायरेक्टेड इस फिल्म में विष्णु भगवान के मॉर्डन अवतार की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के टीजर पर गौर करें, तो इसमें नरसंहार की कहानी नजर आ रही है। दुनिया में चारों तरफ अंधकार का राज हो गया है। लोग को बंदी बना लिया गया है। बच्चे से लेकर बूढों तक को भूखा रखा जा रहा है। पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। वहीं, एक बड़े से कमरे में शिवलिंग भी दिखाई दे रही है। लेकिन किसी भी तरह का पूजा-पाठ नहीं। हालांकि किसी के हाथ में हनुमान जी की छोटी-प्रतिमा भी दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, वैसे ही प्रभास रक्षक के रूप में प्रकट हो जाते हैं। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured