बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया बॉलीवुड में काम, करोड़ो के मालिक है ये अभिनेता, जीते है लक्जरी लाइफ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Bollywood

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया बॉलीवुड में काम, करोड़ो के मालिक है ये अभिनेता, जीते है लक्जरी लाइफ

bollywood


Haryana Khabar : जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, आफताब शिवदासानी जी।आज 25 जून को आफताब शिवदासानी अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं। बता दें कि अफताब का जन्म 25 जून 1978 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की। नौ साल की उम्र में आफताब को सबसे पहले अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में देखा गया था।

मिस्टर इंडिया' के बाद उन्होंने फिल्म 'शहंशाह' में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था। 'अव्वल नंबर', 'चालबाज' और 'इंसानियत' जैसी फिल्मों में भी आफताब ने शानदार एक्टिंग की थी।

साल 1999 में आफताब शिवदासानी ने महज 19 साल की उम्र में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' में लीड रोल निभाकर डेब्यू किया। इस फिल्म से आफताब रातों रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट उर्मिला मातोंडकर थीं। फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म से आफताभ को बेस्ट मेल डेब्यू और मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर जैसे कई अवॉर्ड भी मिले थे।

आफताब फिल्म 'मस्ती', 'आवारा पागल दीवाना', 'हंगामा' समेत कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया। वह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे।

bollywood

कसूर', 'लव के लिए कुछ भी करेगा', प्यार इश्क और मोहब्बत, 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'क्या यही प्यार है', 'आवारा पागल दीवाना' और 'प्यासा' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि इन अच्छी कहानी के बावजूद आफताब दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे। बॉलीवुड में अफताब का करियर फ्लॉफ हो चुका है। वह फिल्मों से काफी दूर हो चुके हैं. इसके साथ ही अब वह लाइमलाइट में आना भी पसंद नहीं करते है।

आफताब की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आफताब ने 38 की उम्र में पत्नी निन दुसांज से ही दोबारा शादी की थी। वैसे तो आफताब और निन दुसांज ने साल 2014 में शादी की थी। अब वह 1 बच्चे के पिता हैं। बता दें कि अफताब की वाइफ निन दुसांझ ब्रिटिश- इंडियन हैं। वह कबीर बेदी की एक्स वाइफ परवीन दुसांझ की बहन हैं। शादी से पहले निन मॉडलिंग के साथ एक लग्जरी ब्रांड इंडस्ट्री की कंसल्टेंट थीं।

बता दें आज भले ही अफताब फिल्में नहीं करते हैं लेकिन वह आज भी लग्जरी लाइफ जीते हैं। मुंबई में उनका खुद का आलीशान और सभी सुविधाओं युक्त अपार्टमेंट है। इसके साथ ही उनके पास ऑडी आरएस 5 (1.09 करोड़) और बीएमडब्यू एक्स 6 (1.22 करोड़) भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब अपने प्रोडक्शन हाउस और दूसरे इवेंट्स के जरिए सालाना 3 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। वह करीब 51 करोड़ के मालिक है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured